जनपद में 17 अप्रैल से 30 जून तक चलेगा सम्पूर्ण समाधान दिवस।

540

गोरखपुर । जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पांडियन ने 17 अप्रैल से 30 जून 2018 तक सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाएं जाने की घोषणा की है।

Advertisement

इस समधन दिवस के सम्बंधित तहसील के पूर्ति कार्यालय, राजस्व अभिलेखागार, रजिस्टार कानूनगो कार्यालय, नजारत अनुभाग, संग्रह अनुभाग, थाना, पीएचसी/सीएचसी, एवं विकास खण्ड के निरीक्षण सहित शासन/परिषद/आयुक्त के लम्बित सन्दर्भों सहित मा0 मुख्यमंत्री,समपूर्ण समाधान दिवस एवं अन्य पोर्टलो पर लम्बित एवं डिफाल्टर सन्दर्भाें का भी गहनता से निरीक्षण करते हुये आख्या उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियो को निर्देश दिया है।

उन्होने बताया है कि अप्रैल माह में 17 अप्रैल को बांसगांव मे सीओं, चौरीचौरा मे एडीएम ई, सहजनवां मे एडीएम वित्त एवं राजस्व, मई माह मे 8 मई को सहजनवां मे एडीएम ई, गोला मे एडीएम वित्त एवं राजस्व, सदर मे एडीएम नगर , कैम्पियरगंज मे सीआरओं,

22 मई को बांसगांव मे एडीएम ई, गोला मे सीआरओं, सदर मे एडीएम नगर, खजनी मे एडीएम वित्त एवं राजस्व,

जून माह में 5 जून को चौरी चौरा मे एडीएम वित्त एवं राजस्व, सहजनवां मे सीआरओं, सदर मे एडीएम नगर, खजनी मे एडीएम ई,

19 जून को बांसगांव मे एडीएम वित्त एवं राजस्व, सदर मे एडीएम नगर, खजनी मे सीआरओ, कैम्पियरगंज मे एडीएम ई को निरीक्षण के लिये निर्देशित किया गया है।