छात्र संघ चुनाव को लेकर फिर बवाल, शिव शंकर और भास्कर हिरासत में

569

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के खुलते ही छात्रसंघ चुनाव को लेकर परिसर की गहमा-गहमी फिर बढ़ गई। चुनाव को लेकर धरना देने जा रहे दो छात्रों को पुलिस ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हिरासत में ले लिया। हालांकि जब बड़ी संख्या में प्रत्याशी और समर्थक जुटने लगे तो महज आधे घंटे में ही दोनों छात्रों को छोड़ना पड़ा।

Advertisement

शीघ्र चुनाव कराने की कर रहे थे मांग
कुछ प्रत्याशी चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम सदर को ज्ञापन देकर जल्द चुनाव की तारीख घोषित करवाने की मांग की। मंगलवार को विश्वविद्यालय के खुलते ही मुख्य द्वार पर अध्यक्ष प्रत्याशी रहे भाष्कर चौधरी और छात्र शिव शकर गौड़ खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी बीच विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज पहुंच गए। उन्हें जब इस बात का अहसास हुआ कि छात्र धरना देने की योजना बना रहे हैं तो उन्हें हिरासत में ले लिया।

छात्रों का दबाव बढ़ता देख रिहा किया
हिरासत में लेने की एक वजह पुलिस ने दोनों को किसी अन्य केस में आरोपित होना बताया। जब यह बात परिसर में फैली तो छात्र तेजी से जुटने लगे। मामला बिगड़ता देख मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद ने हस्तक्षेप किया और दोनों छात्रों को हिरासत से छोड़वा दिया। बाद में संभावित प्रत्याशी और उनके समर्थक पंत पार्क में इकट्ठा हुए और वहां से प्रदर्शन करते हुए डीएम कार्यालय पहुंच गए। डीएम के कार्यालय में मौजूद न रहने पर छात्रों ने एसडीएम सदर के समक्ष अपनी मांग रखी और ज्ञापन सौंपा।