चौराहे पर पुलिस सहायता केंद्र बनने से घण्टों जाम में फंसे रहे लोग

521

पुलिस सहायता केंद्र पर एक भी पुलिसकर्मी नहीं रहने से स्थानीय लोगों को जाम खुलवाते देखा गया।करीब एक घंटे बाद उरुवा थाने से पुलिस पहुंची तो लोगों को तीन घंटे बाद जाम से निजात मिला।

Advertisement

इस दौरान उरुवा-सिकरीगंज, उरुवा-गोला, उरुवा-माल्हनपार और उरुवा-धुरियापार मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।जिससे स्कूली विद्यार्थियों व राहगीरों को काफी मशक्कत करने के बाद जाम दोपहर 1:30 से 4:45 पर खुला।

हद तो तब हो गई जब एक गर्भवती महिला को 108 एम्बुलेंस में अस्पताल जाने के लिए उरुवा चौराहे पर तीन घंटे तड़पते देखा गया।उरुवा पुलिस को जब जाम की सूचना मिली तब मौके पर पहुंची और उसे स्थानीय लोगों की मदद से जाम खुलवाया।करीब तीन घंटे बाद जाम खुला तो एम्बुलेंस को रास्ता मिला।

जाम में फंसे लोगों का कहना है कि जब से उरुवा चौराहे के मोड़ पर पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण कराया गया है, तबसे जाम की समस्या और विकराल हो गई है।भारी वाहन मोड़ पर फंस जाते हैं जिससे लोगों को आए दिन घंटों जाम से जूझना पड़ता है।इसके अलावा ठेले, खोमचे, स्थानीय दुकानदारों व सवारी वाहनों ने सड़क की पटरियों पर कब्जा जमा लिया है।बची खुची जगह पर बेतरतीब ढंग से बाइक खड़ी रहती है।