चोरो ने खड़ी ट्रक से 50गत्ता सरसो का निकाला।

622

गोरखपुर ट्रकों से चोरी की घटनाएं सहजनवा से लेकर कर जहां तक आए दिन सामने आ रही हैं आज फिर सहजनवा थानां क्षेत्र के सरैया गांव के पास खड़ी खराब ट्रक से बीती रात चोरों ने ट्रक का पर्दा काटकर 50 गत्ता बैल कोल्हू सरसो का तेल चुरा ले गए बताते चले कि परवेज पुत्र असलम निवासी जिला बरेली अपने ट्रक बैल कोल्हू सरसो का तेल बरेली से लादकर गोरखपुर के लिए चले रात में इनका ट्रक स्थानीय थाना क्षेत्र के सरैया गांव के पास खराब हो गया इसके बाद चालक ट्रक में जाकर सो गया और सुबह होने का इंतजार करने लगा बीती रात में चोर ट्रक के पीछे से लगे पर्दे को काटकर उसमे रखा 50 गत्ता बैल कोल्हू सरसो के तेल को चुरा ले गए सुबह जब चालक उठकर ट्रक को बनाने के लिए नीचे उतरा तो पर्दा कटा होने पर वह भौचक रह गया ट्रक के अंदर देखा तो लगभग 50 गत्ता तेल चोर चुरा ले गए थे जिसकी कीमत 80 हजार बताई जा रही है जिसकी सूचना पीड़ित ने पीआरबी को दी सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल किया इसके बाद पीड़ित ने थानां में अज्ञात चोरों के खिलाफ तेल चुरा ले जाने की तहरीर दिया

Advertisement