गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है, चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान भी कर दिये है लेकिन अब भी पार्टियां अपने पत्ते नही खोल रही है।
वहीं संभावित उम्मीदवार अपने स्तर से टिकट पाने की जुगत में लगे हुए हैं, लेकिन पार्टियाँ चुप्पी साधे हुए हैं। इसी क्रम मे आज कुछ महिलाओं ने गोलघर में हवन करते हुए पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय के लिए टिकट मांगा।
जब गोरखपुर लाइव ने उनसे बात की तो आशा पांडेय ने कहा कि “बतौर महापौर रहते हुए उनका कार्यकाल स्वर्णिम रहा है । योगी जी के द्वारा खाली की गयी सीट पर सत्या पाण्डेय को उम्मीदवार घोषित करना चाहिए।” आगे महिलाओँ ने कहा की “मोदी की स्त्री नेतृत्व के पक्षधर हैं अतः पार्टी को भी एक एक तेज़ तर्रार महिला नेत्री की मौका देना चाहिए।”
हालांकि पार्टी अभी भी चुप्पी साधे हुए है और यह चुप्पी गोरखपुर की जनता की उत्सुकता को बढ़ाये जा रही है।