चुनाव की तारीखों का ऐलान, उम्मीदवार का पता नही

540
Advertisement

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है, चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान भी कर दिये है लेकिन अब भी पार्टियां अपने पत्ते नही खोल रही है।

Advertisement

वहीं संभावित उम्मीदवार अपने स्तर से टिकट पाने की जुगत में लगे हुए हैं, लेकिन पार्टियाँ चुप्पी साधे हुए हैं। इसी क्रम मे आज कुछ महिलाओं ने गोलघर में हवन करते हुए पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय के लिए टिकट मांगा।

जब गोरखपुर लाइव ने उनसे बात की तो आशा पांडेय ने कहा कि “बतौर महापौर रहते हुए उनका कार्यकाल स्वर्णिम रहा है । योगी जी के द्वारा खाली की गयी सीट पर सत्या पाण्डेय को उम्मीदवार घोषित करना चाहिए।” आगे महिलाओँ ने कहा की “मोदी की स्त्री नेतृत्व के पक्षधर हैं अतः पार्टी को भी एक एक तेज़ तर्रार महिला नेत्री की मौका देना चाहिए।”

Advertisement

हालांकि पार्टी अभी भी चुप्पी साधे हुए है और यह चुप्पी गोरखपुर की जनता की उत्सुकता को बढ़ाये जा रही है।

Advertisement