चिलुआताल तालाब में पकड़ी गयी कच्ची दारू की भट्टी..

522

गोरखपुर।

Advertisement

सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कम्पियरगंज रोहन प्रमोद बोत्रे ने थाना चिलुआताल व गुलहरिया क्षेत्रों में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान में चिलुआताल तालाब में वर्षों से रही कच्ची शराब की भट्टी चलाने वालो पर कार्यवाही करते हुए वर्षों से काम कर रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए कई हजार लीटर कच्ची शराब के साथ शराब बनाने का सामग्री व लहन के साथ बड़े पैमाने पे शराब निर्मित करने वाले साधन बरामद किया.

जिसमे अहम भूमिका थाना अध्यक्ष चिलुआताल अरुण पवार का रहा इस अभियान में स्वयं सहायक पुलिस अधीक्षक नाव पर चढ़ कर ताल में एक एक ठिकानों को तहस नहस किया उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.