चलती कार में लगी आग,चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान By Waliullah sheikh - July 6, 2018 Facebook Twitter WhatsApp Email Print Telegram देवरिया। कुछ देर पहले देवरिया में एक चलती हुई कार में अचानक से आग लग गई।आग लगते ही कार धू-धू कर लगी जलने, कार चला रहे चालक ने बड़ी मुश्किल से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई।मामला सदर कोतवाली के कसया ओवरब्रिज के पास का है।