घर से ससुराल जाने की बात कह कर निकला था युवक,कुएं में मिली लाश

535

महाराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के हरैया मौलाही ग्राम सभा में ससुराल आया युवक शनिवार की शाम को कुएँ में मिला मृत मिला।

Advertisement

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची शव को कूएं से बाहर निकल शिनाख्त में जुट गयी। काफी मसक्त के बाद युवक की पहचान रामदेव (30)निवासी जगदेवपुर के रूप में हुई। शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को कुछ लोग गांव के ही सटे पूरब अपने खेत गये थे। तभी कुएँ में शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकला जिसका पहचान मृतक युवक रामदेव के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी।

मृत युवक के परिवार ने कहा बताया कि युवक बीते शुक्रवार की सुबह गांव हरैया मौलाही अपने ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकला था। जहां पर कुएँ से युवक की शव बरामद हुआ।