घर में रखा एलपीजी सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, गाय की झुलस कर मौत

468

महराजगंज: महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीनपुर बनकटीया में शनिवार की शाम को एक बड़ा धमाका हुआ जिससे गाँव वालों में दहशत फैल गयी है।बनकटिया में रहने वाले भोला पुत्र महंगू के घर में रखा तीन एलपीजी सिलेंडर अचानक बीते शाम को 7 बजे अचानक ब्लास्ट हो गयी जिससे भोला के घर में आग पकड़ लिया।

वही गांव वालों से जानकारी मिली है कि घर मे रखा एलपीजी सिलेंडर पहले से ही लीक कर रहा था जिससे पशु बाड़े में धुआं करने से आग लग गयी और घर में बंधी एक गाय झुलस कर मर गयी है बचाव करने के लिए घर का एक सदस्य आगे बढ़ा तो उसको भी हल्की चोट आई है।

Advertisement