Home न्यूज़ ग्रामीण क्षेत्रों में वरदान साबित होगा मेगा कैम्प- डा वी के सिंह

ग्रामीण क्षेत्रों में वरदान साबित होगा मेगा कैम्प- डा वी के सिंह

गगहा।आज ग्रामीण क्षेत्रों में धन के अभाव में किसी को इलाज से वंचित ना होना पड़े इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क इलाज के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों पर निशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है लेकिन फिर भी जागरुकता के अभाव में अनेकों गरीब परिवार इलाज से वंचित हो जा रहें हैं ऐसे में यह मेगा कैम्प मरीजों के लिए वरदान साबित होगा।

उक्त बातें राधिका महाविद्यालय के डायरेक्टर डाक्टर वी के सिंह ने गुरुवार को गगहा के हटवा ग्राम सचिवालय पर आयोजित मेगा कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कहा है।

उन्होंने कहा कि आज भी गांवों में इलाज के अभाव में लोग असमय काल के गाल में समा जा रहें हैं।साथ ही ग्रामीण परिवेश में आंख, कान, गला, मानसिक रोगी,व पेट सम्बंधित बीमारी के इलाज के लिए 50 किमी की दूरी तय कर गोरखपुर जाना पड़ता है।डाक्टरों की टीम में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर बृजेश बरनवाल, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा अमित शाही, डा मधुर आनंद प्रताप सिंह, रामेंद्र त्रिपाठी,के के त्रिपाठी, मो खालिद, अशोक पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, हरिओम की टीम ने दूर दराज से आए 180 मरीजो का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमे 151 मरीज मानसिक बिमारी से ग्रसित थे।

मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा उपलब्ध करायी गयी है. डाक्टर शाही ने बताया कि महिने के अन्तिम गुरुवार को हम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा मे मरीज देखते है.

Exit mobile version