गोरखपुर सीट से कौन किस पर भारी, रामभुआल या रवि किशन?

591

गोरखपुर।

Advertisement

गोरखपुर सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग आगामी 19 मई यानी सातवें चरण में होना है। सभी पार्टियां इस समय अपने प्रचार प्रसार में जोरो से लगी हुई है। गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन लोगों से लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं तो वही गठबंधन प्रत्याशी रामभुआल निषाद भी पीछे नहीं हैं।

बात कांग्रेस के करें तो कांग्रेस गोरखपुर में किसी भी रेस में शामिल होते नहीं दिखाई दे रही। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो गोरखपुर में सीधी जंग बीजेपी बनाम गठबंधन की है यानी रवि किशन बनाम रामभुआल निषाद की। मौजूदा हाल में गठबंधन प्रत्याशी रामभुआल निषाद बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन पर हावी होते दिखाई दे रहे हैं इसका कारण बताया जा रहा है निषाद वोटरों का एक तरफा वोट गठबंधन की तरफ।

अब आने वाला 19 मई तय करेगा जब गोरखपुर की जनता अपना मत देकर आएगी और 23 मई को इसके नतीजे घोषित होंगे तो ही यह तय होगा किसको को जनता ने स्वीकारा है और किसको जनता ने नाकारा है।