गोरखपुर विश्वविद्यालय के संगीत एवं ललितकला विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो० आचार्य को राष्ट्रपति ने किया पद्मश्री से सम्मानित

545

गोरखपुर विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो० राजेश्वर आचार्य को कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री सम्मान से विभूषित करने से गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने ख़ुशी जाहिर किया है।

Advertisement

प्रो० आचार्य वाराणसी के रहने वाले है उन्होंने बीएचयू से संगीत की दीक्षा ली और गोरखपुर विश्विद्यालय में ललितकला एवं संगीत विभाग में प्रोफेसर नियुक्त हुए ।इन्होंने लंबे समय तक संगीत की सेवा की और विश्विद्यालय के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट के रूप में भी कई वर्षों तक कार्य कर चुके है।

वर्ष 2003 में ये रिटायर हुए और वाराणसी में ही रहने लगे।कल राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री से सम्मानित होने के बाद अब जब गोरखपुर आएंगे तो इनका भव्य स्वागत किया जायेगा।