गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन आज से
ऑनलाइन होगा टेस्ट और साक्षात्कार के बाद होगा पंजीकरण
गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा (रेट) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार, चार जनवरी से शुरू हो रही है। करीब पांच वर्ष के अंतराल पर होने जा रही शोध पात्रता परीक्षा में विश्वविद्यालय परिसर में संचालित 32 विषयों की 1045 सीटों और कॉलेजों में संचालित 15 विषयों की 228 सीटों सहित पीएचडी की 1273 सीटों के लिए प्रवेश होगा। रेट के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 25 जनवरी है।
कुलपति प्रो विजयकृष्ण सिंह कल विवि की नई वेबसाइट www.ddugu.ac.in का औपचारिक लोकार्पण करेंगे और उसके बाद से परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी।
शोध पात्रता परीक्षा के समन्वयक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि रेट फरवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली इस पहली ऑनलाइन परीक्षा से सम्बंधित नियम, प्रक्रियाएं तथा सिलेबस आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट परकल से उपलब्ध होंगी ।
उन्होंने बताया कि रेट के लिए ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं जो वर्तमान में परास्नातक के अंतिम सत्र में अध्ययनरत हैं। प्रो. हर्ष ने बताया कि शोध पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की वैधता दो वर्ष तक होगी।