गोरखपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हो सकते हैं पवन सिंह..

1301

छात्र राजनीति के उपज और अपने ग्लैमर अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले पवन सिंह कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गोरखपुर से हो जाए तो यह कोई बड़ी बात नही है। कांग्रेस पार्टी गोरखपुर को छोड़कर उसके आसपास के जनपदों में प्रत्याशी लड़ा रही है लेकिन मुख्यमंत्री के जिले में न ही बीजेपी और ना ही कांग्रेस पार्टी अभी तक उम्मीदवार तय कर पायी है। अगर बात पवन सिंह की करें तो उनका युवाओं में काफी क्रेज है लेकिन उन पर हमेशा आरोप लगता है कि वह कभी किसी एक पार्टी में नहीं रहते और हमेशा पाला बदलते हैं।

Advertisement

पवन सिंह की छवि एक पोस्टर नेता की है लेकिन यह भी सच्चाई है कि पवन सिंह के इसी पोस्टर छवि के कारण आसपास के जनपदों में भी लोग इनको जानते है। कांग्रेस पार्टी के साथ दिक़्क़त यह है कि उसके पास कैंडिडेट तो लड़ाने को बहुत है लेकिन आम जनता में उनका जनाधार कम है। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी यहां से किसी ऐसे उम्मीदवार के तलाश में है जिसको लोग जानते हो और कम से कम उस प्रत्याशी को लोग जान पाए। इसमें पवन सिंह फीट बैठते हैं और उनका युवाओं में व्यक्तिगत जनाधार भी है। वहीं सूत्रों के अनुसार पूर्वांचल का कद्दावर कांग्रेसी नेता जनपद में उनकी पैरवी कर रहा है। GORAKHPUR LIVE से बातचीत में पवन सिंह ने बताया कि अगर कांग्रेस पार्टी उनको टिकट देती है और उनके ऊपर भरोषा जताती है तो निश्चित तौर पर वो ये सीट जीतकर पार्टी के खाते में दर्ज कराएंगे। अब आगे जो भी हो लेकिन इतना तो तय है कि अगर पवन सिंह चुनाव लड़ते है तो गोरखपुर का चुनाव काफी हाईटेक हो जाएगा।