गोरखपुर।
हनीट्रैप मामले में फंसी यूक्रेन की मॉडल डारिया आज गोरखपुर जेल से रिहा हो गयी।आपको बताते चले कि 3 अप्रैल को यूक्रेन की मॉडल डारिया को हनीट्रैप के मामले में गोरखपुर एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। 20 साल की यूक्रेन की इस मॉडल को गोरखपुर के एक होटल से गिरफ़्तार किया गया था।