गोरखपुर को चढ़ा होली का रंग

303

होली के त्योहार पर पूरे देश के लोग रंगों में सराबोर हैं। घरों से लेकर मंदिरों तक होली खेली जा रही है तो नेताओं से लेकर आम लोग तक होली खेल रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली मनाने अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे हैं। वहीं दूसरे नेता भी अपने गढ़ों या अपने संसदीय क्षेत्रों में होली खेलने पहुंचे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आरएसएस नेताओं के साथ होली मनाई। वहां योगी अपनी आंखों पर चश्मा लगाकर पहुंचे तो हर कोई उनके नए रूप को देख रहा था। योगी के गले में माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। उसके बाद योगी और अन्य नेताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया। योगी से मिलने पहुंचे लोगों पर भी योगी ने गुलाल उड़ाया और लोगों की भीड़ उनके गुलाल के रंग में रंग गई।

Advertisement