गोरखपुर के युवा स्वच्छ भारत के अंर्तगत समर इंटर्नशिप कर पाएंगे लाखों का ईनाम

560

युवाओं के लिए खुशखबरी,अब भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर स्तर,प्रदेश स्तर और देश स्तर पर समर इंटर्नशिप में काम कर जीत सकते है हजारों लाखों का इनाम।जी हां क्योंकि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण आयोजक और समन्वयक मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ मिलकर स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप प्रोग्राम को लांच किया है।गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने मन की बात रेडियो कार्यक्रम के द्वारा 29 अप्रैल 2018 को इसकी शुरुआत की और इस इंटर्नशिप के लिए विश्वविद्यालय, कालेजों के विद्यार्थि नेहरू युवा केंद्र युवक मंगल दल के पंजीकृत इच्छुक युवा पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण करने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी स्टेट और नेशनल लेवल पर लाखों रुपए के पुरस्कार मिलेंगे।आपको बताते चले कि यूनिवर्सिटी लेवल पर अच्छा कार्य करने वालों को 30000, 20000 और ₹10000 का पुरस्कार दिया जाएगा।वहीं स्टेट लेवल पर बेहतरीन कार्य करने वालों को 50,000 30000 एवं 20000 का पुरस्कार मिलेगा और नेशनल लेवल पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों 1 लाख व 50 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य देश भर अकेला को शिक्षित युवाओं में स्वच्छता क्षेत्र के लिए कौशल विकसित कर जन जागरूकता का प्रचार और स्वच्छ भारत मिशन के लिए जन आंदोलन को मजबूती प्रदान करना है।इस कार्यक्रम से जुड़कर छात्रों को गोरखपुर ग्रामीण के क्षेत्र में एक जुलाई से 31 जुलाई के बीच में 100 घंटे का कार्य स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत करना होगा इस इंटर्नशिप में इंटरनेट का मुख्य कार्य स्वच्छता की जागरूकता जिसमें ग्रामों में नुक्कड़ नाटक कैंपेन लोकगीत चित्र लेखन व ग्राम में रैली स्वच्छता पर चौपाल आयोजित करना गांव में इज्जत घरों के निर्माण एवं खुले में शौच मुक्त घोषित कराने हेतु जन संबंध में को प्रेरित करना निर्मित शौचालयों का सत्यापन बायोगैस प्लांट लगाने के प्लान को बनाने में ग्राम पंचायत की मदद गांव की सफाई आदि इस आंदोलन को सशक्त करना एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन छात्रों द्वारा इंटर्नशिप के जरिए किया जाएगा।

Advertisement

छात्र अपना आवेदन
http :// sbsi.mygov.in
या सीधे जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय ओडीऍफ़ वार रूम में भेज सकते हैं।