गोरखपुर के मास्टरमाइंड को टेरर फंडिंग मामले में यूपी एटीएस ने पुणे से किया गिरफ्तार

501

यूपी एटीएस को एक बड़ी कामयाबी मिली है गोरखपुर टेरर फंडिंग के मास्टरमाइंड रमेश शाह को पुणे से किया गया गिरफ्तार।आपको बताते चले कि 24 मार्च को गोरखपुर से पकड़े गए टेरर फंडिंग के छह आरोपियों की पूछताछ के बाद रमेश शाह का नाम सामने आया था।पाकिस्तान में बैठे विदेशी हैंडलर के सीधे संपर्क में था।इंटरनेट कॉल के जरिए रमेश शाह को बताया जाता था किस खाते में कितना पैसा आया।पाकिस्तान से आए टेरर फंड को जम्मू कश्मीर केरल और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में एक करोड़ से अधिक का पैसा टेरर फंडिंग में बांटा।रमेश शाह से पैसा लेने वाले 6 साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैंगोरखपुर में सत्यम शॉपिंग मॉल का मालिक है आरोपी रमेश शाह।एटीएस की कार्रवाई के बाद रमेश शाह गोरखपुर से पुणे भाग गया था।

Advertisement

पाकिस्तान से हो रही टेरर फंडिंग के मामले में मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी यूपी एटीएस की बड़ी कामयाबी