गोरखनाथ क्षेत्र में तालाब में नहा रहे 4 बच्चों की डूबने से हुई मौत
गोरखपुर।
गोरखनाथ थाना क्षेत्र के इलाके में करीब 11 बजे तालाब में नहा रहे बच्चों मेसे 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गयी।इलाके के रामपुर नया गांव बंधे के पास खनन कर के निकाली गयी मिट्टी में बारिश का पानी जमा हुवा था जिसमे आज सुबह इलाके के बच्चे नहाने चले गए इसी दौरान चार बच्चे गहरे पानी में चले गए जिससे इनकी डूबने से मौत हो गयी ।सूचना पाके मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने इलाके के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।