गाय की तस्करी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे
गोरखपुर।
Advertisement
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशानुसार सीओ कैंट,सीओ क्राइम के नेतृत्व में SHO खोराबार और स्क्वाट टीम प्रभारी ने एक ट्रक और एस्कॉर्ट कर रही बोलोरो में 20 गाय और 8 बच्चे समेत तीन तस्करों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।गैंग का सरगना गोरखपुर निवासी है।इस गैंग का बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर ,कुशीनगर ,बलिया तक नेटवर्क फैला हुआ था।पुलिस पूरे गैंग की छानबीन कर रही हैं ताकि इस गुनाह में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर सके।