गांजा लेकर जा रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

537

कुशीनगर।

Advertisement

आये दिन नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई देखने को मिल रही हैं एक और मामला सामने आया हैं जहां कुशीनगर हाटा पुलिस को सफलता मिली हैं पुलिस ने एक अभियुक्त को गांजे के साथ गिरफ्तार किया हैं।आपको बताते चले कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अशोक कुमार पांडेय द्वारा चलाये गये अभियान में आज उस समय हाटा पुलिस को सफलता हाथ आयी जब तस्कर गांजा लेकर कही जाने के फिराक में था।मुखबीर के सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र राय ने कोतवाली क्षेत्र के बघनद तिराहे पर एक व्यक्ति संदिग्ध रूप में दिखाई दिया। जिसके हाथ मे झोला था, पुलिस को देखते ही वो भागने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया।तलाशी में एक किलो सौ ग्राम गांजा झोला में पाया गया।अभियुक्त की पहचान सहादत पुत्र वाहिद निवासी पठान तोला कस्बा हाटा थाना स्थानीय के रूप में हुआ।पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ कर जेल भेज दिया हैं।