खून से लथपथ 35 वर्षीय युवक का शव मिला..
गोरखपुर।
Advertisement
गोरखपुर के गोला कौड़ीराम ग्राम सभा अतरौरा मे बनी बारा नगर सरयू नहर पुल के पूरब साइड में नहरसे सटे उत्तर पटरी के नीचे 35 बर्षीय युवक का शव मिला हैं। युवक के शव को ग्रामीणों ने देखा।युवक के चेहरे पर दाएं तरफ चाकू के निशान है।आशंका जताई जा रही हैं युवक की किसी ने हत्या करके खेत किनारे फेंक दिया हैं। फिलहाल घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।