खुशखबरी : UP बोर्ड के रिजल्ट 29 अप्रैल को आने की संभावना

610
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। 6 फरवरी से 12 मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित की गईं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 17 मार्च से शुरू हुआ था। यह पहला मौका होगा जब लेट-लतीफी के लिए बदनाम यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम अप्रैल में ही घोषित हो जाएंगे।

Advertisement
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। 29 अप्रैल को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले यूपी बोर्ड का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह या जून माह में घोषित किया जाता था। इससे छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने में दिक्कतें भी होती थी। परिणाम समय से घोषित होने से छात्रों को इस तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में गुणात्मक सुधार और पारदर्शिता लाने के लिए इस बार तीन माह पहले ही परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया था। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रदेश भर में परीक्षा केन्द्रों पर अनिवार्य रुप से सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए। परीक्षा में सख्ती के चलते 11 लाख 23 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इसी तरह यूपी बोर्ड ने पहली बार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कराया।