खाद्य विभाग की टीम ने नष्ट किया खोवा व मिठाई

657

गोरखपुर।

Advertisement

होली में पकड़ा गया मिलावटी खोवा को खाद्य विभाग द्वारा तारामंडल के पास नष्ट किया गया। इस मौके पर अभिहित अधिकारी अजीत कुमार,मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय, खाद सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह,नरेश तिवारी,प्रतिमा त्रिपाठी,सूचित प्रसाद,नत्थू कुशवाहा आदि लोग शामिल रहे।
बता दें कि होली के त्यौहार पर खाद्य विभाग की छापेमारी में 6 कुंटल खोवा व छेने की मिठाई आदि खाद्य सामग्री को पकड़ा गया था। लेकिन कोई भी उसे लेने नहीं आया इसलिए खाद्य विभाग की टीम ने आज तारामंडल के पास लगभग 6 कुंटल जिसकी कीमत 1.5 लाख होगी और छेने की मिठाई को नष्ट किया।