खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग हजारों की क्षति

337

गगहा थाना क्षेत्र के चिउटहां-बसावनपुर के पिपरा मौजे में आज सुबह आग लगने से लगभग सत्तर बीघा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया ।आग पर ग्रामीणों के साथ ही गजपुर प्रभारी की अगुवाई में पुलिस ने सराहनीय भूमिका निभाई ।बाद में अग्नि शमन दल भी पहुंचकर आग बुझाने में मदद की

Advertisement

बेहोश हो गई मुन्नी देवी

आगजनी की खबर सुनकर खेत की ओर दौडी गजपुर निवासी मुन्नी देवी जब अपने अरमानों को जलते देखी तो बेहोश हो गई ।राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया ।

तार टूटने से दो किसानो की जली फसल

एक अन्य समाचार के अनुसार आज भोर में विद्युत तार टूटकर गिरने से बांसपार एवं गजपुर के दो किसानों की गेहूं की फसल जल गयी ।छः घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही ।