Home न्यूज़ खजनी में एक घर की छत पर अंतरिक्ष से गिरा उपकरण,पुलिस ने...

खजनी में एक घर की छत पर अंतरिक्ष से गिरा उपकरण,पुलिस ने मौसम विभाग को दी सूचना…

गोरखपुर।

खजनी के पडिया पार में एक मकान की छत पर अंतरिक्ष से उपकरण गिरा जिसके बाद आस पास के लोगों में ये चर्चा का विषय बना हुआ है।

फ़ाइल फ़ोटो

मिली जानकारी के अनुसार खजनी के रहने वाले पंकज विश्वकर्मा के मकान पर मौसम विभाग का एक उपकरण गिरा हैं जोकि साउथ कोरिया का बना हुआ है और उस उपकरण पर (आर.एस.जी 20 ए) जीपीएस रेडियो सोनी लिखा हुआ है।खबर मिलते ही पुलिस ने उपकरण को कब्जे में लेकर मौसम विभाग को जानकारी दे दिया है।थानाध्यक्ष खजनी से बात करने पर पता चला कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।जो उपकरणं मिला हैं उसमें एक छोटा सा तार व एंटीना भी लगा हुआ है मौसम विभाग को सूचना दे दिया गया है उनके आने पर इसे मौसम विभाग को दे दिया जाएगा।अब जांच करने के बाद ही पता चलेगा कि आसमान से गिरने वाला यंत्र मौसम विभाग का उपकरण है या नही।

Exit mobile version