Home न्यूज़ खजनी पुलिस ने घर से भाग रही तीन नाबालिक लड़कियों को पकड़...

खजनी पुलिस ने घर से भाग रही तीन नाबालिक लड़कियों को पकड़ परिजनों को सौंपा।

गोरखपुर।

आज मुखबिर के सूचना पर खजनी पुलिस ने तीन नाबालिक लड़कियों की जिंदगी बचा ली।आपको बताते चले मिली जानकारी के अनुसार तीनो लड़कियां घर से भागी थी,जो खजनी थाना की अंतर्गत रहने वाली है।तीनो लड़कियां अपने प्रेमी से मिलने शिमला जा रही थी।गोरखपुर रेलवे स्टेशन से खजनी के थाना अध्यक्ष आशुतोष ने तीनो को गिरफ्तार कर परिजनों के हवाले कर दिया।

Exit mobile version