क्षेत्र में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया डाक्टर विभ्राट का जोरदार स्वागत

414

गगहा। गगहा विकास खण्ड के हाटाबाजार निवासी डाक्टर विभ्राट चन्द्र कौशिक ने युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्षध्यक्ष बनने के बाद अपने गांव बुधवार कोप्रथम आगमन पर जहां ग्रामवासियों के साथ क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर जोरदार स्वागत किया गया।
युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्षध्यक्ष डाक्टर विभ्राट चन्द्र कौशिक के प्रथम आगमन कि सूचना जैसे ही बुधवार को उनके समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को लगी तो वह खुशी से झूम उठे ।

Advertisement

डाक्टर विभ्राट के स्वागत में भलुआन में विकास सिंह गम्भीरपुर,गगहा में मन्नू सिंह, हलचल सिंह, मझगांवा में पप्पू चन्द्र नर्रे,रावतपार चौराहे पर उज्जरपार प्रधान रमेश शाही ऊर्फ टुनटुन शाही,सिहाइजपार प्रधानप्रतिनिधी संजय शाही वहीं हाटाबाजार पंचायत भवन पर समस्त ग्रामवासियों के साथ भाजपा नेता व जिलापंचायत सदस्य मायाशंकर शुक्ला के साथ तमाम कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया।