Home न्यूज़ कैराना उपचुनाव: यूपी की दोनो सीटों पर पिछड़ी बीजेपी

कैराना उपचुनाव: यूपी की दोनो सीटों पर पिछड़ी बीजेपी

कैराना में हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती आज जा रही है जैसे जैसे सूरज चढ़ रहा है वैसे वैसे तस्वीर कुछ-कुछ साफ होती जा रही है फिलहाल जो रुझान आ रहे हैं उसके अनुसार दोनों सीटों पर भाजपा पिछड़ रही है और विपक्षी गठबंधन तेजी बनाए हुए हैं अगर यह सिलसिला बना रहता है तो भाजपा के लिए मुसीबत हो सकती है इसके पहले हुए उपचुनाव में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट भाजपा गंवा चुकी है अगर इस बार भी कैराना और नूरपुर हाथ से निकल गया तो bjp की किरकिरी की होनी तय है।

ताजा ताजा रुझानों के अनुसार नूरपुर में चौथे राउंड की गिनती होने तक सपा 5100 वोटों से आगे है जबकि कैराना में आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम 16000 वोटों से आगे हैं।

Exit mobile version