कुशीनगर में भाजपा विजय संकल्प रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

398

कुशीनगर: लोकसभा चुनाव के अंतिम व सातवें चरण के मतदान से पहले सभी बड़ी पार्टियों के नेताओं की चहलकदमी बढ़ गयी है, समय कम है और सभी लोकसभा क्षेत्र को कवर करना नेताओं के लिए एक बड़ा कार्य है, ऐसे में पीएम मोदी भी उत्तर प्रदेश में हर लोकसभा क्षेत्र को मथने में लगे हैं।

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कुशीनगर में भाजपा विजय संकल्प रैली में विपक्ष पर जमकर हमला बोल दिया इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि दिल्ली में एक बार फिर मोदी सरकार ही बनेगी।

कुशीनगर के कप्तानगंज में कनोडिया इंटर कॉलेज के मैदान में पीएम मोदी ने गठबंधन के साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बुआ-बबुआ से ज्यादा समय तक मैं मुख्यमंत्री रहा लेकिन कभी अपना घर नहीं बनवाया। अपने रिश्तेदारों का घर नहीं बनवाया। हमने तो गरीबों का घर बनावाया। उन्होंने कहा कि जब इन लोगों की सरकार थी तो गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे बंद थे, लेकिन जब मैं सत्ता में आया तो हमने 34 करोड़ बैंक के खाते खुलवाए। पीएम ने आगे कहा कि इन पञ्च सैलून में भारत के ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर भी बदल गयी ,अब कोई गरीब महिला लकड़ी के चूल्हे पर खाना नही बना रही है।

मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है इन लोगों के दांव पेंच नाकाम हो रहे हैं और यह लोग मुझे पानी पी-पीकर के कोस रहे हैं।

राजस्थान के दलित महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वहां की सरकार बहन जी की मदद से चल रही है। अगर वह दलितों की सच्ची हितैषी हैं तो राजस्थान गवर्नर को पत्र भेज अपना समर्थन वापस लें। पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि जो चांदी का चम्मच ले कर पैदा हुआ, जो गरीबों के नाम पर राजनीति करते हैं और आज भी खुद को राजा महराजा समझते हैं। वह क्या जन सेवा करेंगे। जनसेवा तो आपका यह चौकीदार ही कर सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि गोरखपुर में एम्स आपकी सेवा कर रहा है तो बनारस में आधुनिक कैंसर अस्पताल बने हैं। छोटे किसानों के खाते में सीधे मदद की राशि मिल रही है। अब 23 मई जब फिर एक बार मोदी सरकार आएगी तो पांच एकड की सीमा भी खत्म कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि हवाई जहाज तक एथेनॉल मिश्रित ईधन से चल रहे हैं,इससे गन्ना किसानों को फायदा होगा। गोरखपुर के यूरिया कारखाने पर तेजी से काम चल रहा है। कुशीनगर को बौद्ध सर्किट से जोडकर विकास का कार्य किया जा रहा है।