Home न्यूज़ कुशीनगर में नथुनी कुशवाहा होंगे सपा के उम्मीदवार

कुशीनगर में नथुनी कुशवाहा होंगे सपा के उम्मीदवार

लम्बे जद्दोजहद के बाद आखिर में समाजवादी पार्टी ने कुशीनगर से नथुनी कुशवाहा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. आपको बताते चलें इस सीट पार पूर्व सांसद बालेश्वर यादव और नथुनी कुशवाहा की मजबूत दावेदारी थी लेकिन आलाकमान ने जातिगत समीकरण को देखते हुए नथुनी कुशवाहा पर भरोषा जताया है. समाजवादी पार्टी ने ट्विट कर के इस बात की घोषणा की. कुशीनगर में कुशवाहा समाज का वोट जीत हार दिलाने में अहम भूमिका निभाती है और यही वजह रही जिससे नथुनी कुशवाहा बाजी मार गये. सपा का यही मानना है की अपने परम्परागत वोट के साथ कम से कम कुशीनगर में जीत हार दिलाने में कुशवाहा वोट का महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए समाजवादी पार्टी ने नथुनी कुशवाहा पर भरोषा जताया. नथुनी कुशवाहा कुशवाहा वर्ग के बड़े नेता माने जाते हैं.

Exit mobile version