कुम्भ – 2019 की तैयारी सीएम योगी ने दी 151 परियोजनाओं को हरी झंडी

498

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को संगम नगरी में कुंभ से संबंधित 684 करोड़ रुपए की 151 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान योगी ने पवित्र गंगा की अविरलता व निर्मलता को बनाए रखने के लिए गंगा हरितिमा अभियान का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। सीएम योगी ने इस हरितिमा अभियान से लाक मानस को जोड़ते हुए एक व्यक्ति एक वृक्ष का नारा दिया।योगी ने कहा है कि गंगा नदी बिजनौर से लेकर बलिया तक 1140 किलोमीटर यूपी में बहती हैं। इसलिए गंगा के किनारे पौधरोपण करके उसकी अविरलता और निर्मलता को बचाना हमारा दायित्व है। सीएम योगी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार कुम्भ के आयोजन को विशिष्ट आयोजन बनाने की तैयारी कर रही है। इस मौके पर योगी ने स्कूल चलो अभियान के तहत गंगा हरीतिमा के मंच से प्राइमरी स्कूल के चार बच्चों को स्कूल बैग सौंपा। उन्होंने अखाड़ों और साधु सन्तों से भी कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने के लिए इंतजाम करने की अपील की है। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि भारतीय सभ्यता की सबसे बड़ी पूंजी आतिथ्य सत्कार है। कुम्भ में दुनिया के 192 देशों के लोग आयेंगे। उन्होंने प्रयागवासियों खासतौर से कुम्भ के आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Advertisement