कुँए में गिरने से व्यक्ति की मौत,बचाव करने कुँए में कूदा कॉन्सटेबल

500

गोरखपुर:बेलघाट थाना अंतर्गत शंकरपुर गाँव मे एक व्यक्ति को बचाने के लिए कॉन्सटेबल ने कुँए छलाँग लगा दिया जिससे उसे गम्भीर चोटें आई फिर भी व्यक्ति को बचाने का काफी प्रयास किया।

Advertisement

कॉन्स्टेबल ने कुँए में गिरे व्यक्ति को बाहर निकाल कर तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलघाट भेजा गया,लेकिन गंभीर रूप से घायल होने की वजह से व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका।

उक्त कॉन्स्टेबल का साहस व जोश क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।शोसल मीडिया पर भी कांस्टेबल की खूब सराहना की जा रही।