कांग्रेस पार्टी के पास गोरखपुर सीट के लिए नहीं है कोई उम्मीदवार?

551

ना ही कोई कार्यालय और ना ही कोई कैडर फिर भी कांग्रेस पार्टी गोरखपुर में प्रत्याशी उतारने में देरी कर रही है। वजह यह बताया जा रहा है कि बीजेपी जब तक अपना पत्ता नहीं खोलेगी तब तक कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी नहीं उतारेगी। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी यहां जिताऊ कोई सामान्य जाति के प्रत्याशी उतारने के लिए कैंडिडेट की तलाश में है और उसे यह भी गुरेज नहीं है कि वह किसी भी दल का हो। लेकिन प्रत्याशी उतारने में देरी के कारण कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में है। नाम ना लिखने के शर्त पर एक कार्यकर्ता बताता है कि हम लोग असमंजस की स्थिति में हैं कि कांग्रेस यहां से प्रत्याशी उतारेगी भी की नहीं? कहीं ऐसा भी ना हो जब तक कांग्रेस पार्टी नाम दे तब तक बहुत लेट हो जाए। आलम यह है कि कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और ना ही कांग्रेस पार्टी का कोई बड़ा नेता इस सीट पर कुछ बोलने को तैयार है। आपको बताते चले गोरखपुर छोड़कर उसके आसपास के जिलों में कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है लेकिन मुख्यमंत्री योगी के जनपद में कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशी क्यों नहीं उतार पा रही है यह राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisement