इस बार गोरखपुर विश्वविद्यालय अपने कैंपस और खुद से संबंधित विभिन्न डिग्री कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा करा रहा है सैकड़ों कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली या प्रवेश परीक्षा पूरे पूर्वांचल के लिए एक बड़ी परीक्षा साबित होगी।
यह जानकारी देते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो अजेय कुमार गुप्त ने बताया की परीक्षा के लिए गोरखपुर में 10 तथा देवरिया में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए है ।
गोरखपुर में विश्वविद्यालय परिसर के कला संकाय भवन में 3, गृह विज्ञान विभाग ,मजीठिया भवन, विधि संकाय, हिंदी विभाग ,शिक्षा शास्त्र विभाग तथा वाणिज्य विभाग के पुराने भवन और दिग्विजय नाथ महाविद्यालय को केंद्र बनाया गया बनाया गया है जबकि देवरिया में बीआरडी पीजी कॉलेज तथा राजकीय इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
प्रो गुप्ता ने ने बताया की बीकॉम प्रवेश परीक्षा प्रातः 9:00 से 11:30 बजे तक 11:30 बजे 9:00 से 11:30 बजे तक संपन्न होगी । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र में वर्णित निर्देशों के अनुसार अपनी फोटो लेकर आएंगे तथा मोबाइल फोन, कैलकुलेटर सहित किसी प्रकार की अनुचित सामग्री अपने साथ नहीं लाएंगे।