कल माँ भवानी का होगा विसर्जन, इन रूटों पर नहीं चलेंगे कोई भी वाहन..
पूरे देशभर में कल विजयदशमी का त्यौहार मनाया जाएगा, कल असत्य पर सत्य की जीत होगी और इसीदिन देशभर में बैठाई गयी मां अम्बे की प्रतिमाओं को नदी में विसर्जित किया जाएगा।
Advertisement
विसर्जन को देखते हुए गोरखपुर के एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने सर्कुलर जारी करते हुए जानकारी दी कि कल किन रूटों को डाइवर्ट किया गया है और किन रूटों पर पूरी तरह से वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
कल इन रूटों पर खासकर न आएं: