कल गोरखपुर आएंगे सदर सांसद रवि किशन

413
Ravi_Kishan
Ravi_Kishan

लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद गोरखपुर से सांसद चुने गए रवि किशन का कल गोरखपुर आगमन हो रहा है। सदर सांसद रवि किशन ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा किया है। रवि किशन ने ट्वीट कर लिखा है कि:

Advertisement

“#गोरखपुर कल मिलूंगा आप सब से वहां”

आपको बता दें फिलहाल में गोरखपुर से सांसद बनने के बाद रवि किशन दिल्ली,लखनऊ और तमिलनाडु गए थे। हाल ही रवि किशन ने तमिलनाडु में स्थित भगवान शिव की पूजा अर्चना भी की थी।