कल आएगा कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम,बीजेपी-कांग्रेस अपने अपने जीत का कर रहे दावा

332

Advertisement

224 सीट के लिए कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में कल यानी 15 मई को परिणाम घोषित हो जाएगा जिसमे ये पता चल जाएगा कि कर्नाटक चुनाव किसके खोली में जाती है बीजेपी या फिर कांग्रेस।आपको बताते चले 12 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए थे और वोटिंग होने के बाद दोनों पार्टियां अपनी अपनी जीत का दावा कर रहें थे।बीजेपी की ओर से यदुरप्पा ने तो यहाँ तक दावा कर लिया था कि 17 तारीख को वो सीएम पद की शपथ लेंगें। अब वो तो कल ही पता चलेगा कि जनता का मन किस पार्टी ने जीता परन्तु अगर तमाम मीडिया एजेंसी के एग्जिट पोल को देखे तो ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस को बीजेपी से ज्यादा सीट मिलते बताया जा रहा हैं।एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 110-120 सीटें मिलने की संभावना है जबकि BJP को 90 से 100 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है,20-25 सीटे अन्य को मिल सकती है।कल दिन 12 बजे तक ये साफ हो जाएगा कि अगला कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन होगा?