कच्ची के विरुद्ध चलाये गए अभियान में पुलिस ने बरामद किया कच्ची शराब की टँकी
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गुलहरिया में हुई कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही।बीते कई वर्षों से जैनपुर टोला संतनगर में खूब फल-फूल रहा कच्ची शराब का धंधा
गोरखपुर:गुलरिहा इलाके में कच्ची शराब का कारोबार बीते कई वर्षों से बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है।उच्चाधिकारियों से कई बार शिकायत के बाद भी कच्ची शराब के अवैध कारोबारियों पर आबकारी विभाग या पुलिस विभाग कभी कार्यवाही नहीं करता।गुलहरिया के ग्राम पंचायत जैनपुर टोला संतनगर में ग्रामीणों की शिकायत पर दिन शनिवार को प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस कच्ची के ठिकानों पर छापेमारी की।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने भारी मात्रा में हजारों कुन्तल महुआ लहन बरामद कर नष्ट कर दिया।पुलिस के करीब तीन घंटे की कार्यवाही से कच्ची के कारोबारियों में हड़कम्प मच गया।