एसएससी परीक्षा में धांधली को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, कई घायल

610

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर शनिवार को संसद मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्रों को गंभीर चोटें भी आईं हैं। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले संसद मार्ग पर मार्च निकाल रहे छात्रों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। प्रदर्शन में देशभर से छात्र हुए हैं। संयुक्त ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई से जांच कराने और केन्द्रीय कार्मिक राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर देशभर के छात्र 27 फरवरी से एसएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि सरकार द्वारा उन्हें जांच का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में हीला हवाली से छात्रों में सरकार के खिलाफ जबरजस्त गुस्सा है।

Advertisement

शनिवार को नई दिल्ली में हजारों की तादाद में जुटे छात्रों ने संसद मार्ग पर जोरदार प्रदर्शन किया। संसद मार्ग से हटाए जाने के बाद हजारों छात्रों का हुजूम जनपथ पहुंच गया। छात्रों ने जनपथ से लेकर कनॉट प्लेस तक सड़क जाम कर दिया। जनपथ से छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हालांकि अभी भी कनॉट प्लेस पर बड़ी तादाद में छात्रों का हुजूम मौजूद है। छात्रों का कहना है कि इसंाफ मिलने तक वे वहीं पर डटे रहेंगे।