एसएसपी ने आबकारी प्रभारियों के साथ की बैठक

395

गोरखपुर।

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता पुलिस लाइन सभागार में गोरखपुर जनपद के सभी थानो के आबकारी टीम के प्रभारियों के साथ बैठक कर सब को निर्देशित किया कि संबंधित आबकारी प्रभारी के क्षेत्रों में अगर अवेध तरीके से शराब नहीं बिकनी चाहिए चाहे कच्ची शराब हो चाहे दूसरे प्रदेशों से आकर अंग्रेजी शराब हो अगर इस तरह की किसी भी थाने के अंतर्गत अवेध तरीके से कच्ची शराब या प्रतिबंधित शराब दिखती या विकती है तो पुलिस ऑफिस पर नियुक्त जिला आबकारी प्रभारी को सूचित करें या हमें तत्काल सूचना दे ताकि प्रतिबंधित अवेध शराब के खिलाफ तत्काल कार्यवाही किया जा सके।

अवेध शराब से घटना या दुर्घटना होता है तो संबंधित क्षेत्र के थाना आबकारी प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा एसएसपी रीडर तेज प्रकाश श्रीवास्तव भी रहे मौजूद।