Home न्यूज़ एन०एच०२९के मरम्मत के लिए अधिवक्ताओं ने डीएम से लगाई गुहार

एन०एच०२९के मरम्मत के लिए अधिवक्ताओं ने डीएम से लगाई गुहार

गोरखपुर: माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री के शहर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 की हालत अब तक के सबसे खराब स्वरुप में है, जिसकी वजह से वाहन दुर्घटना होने की स्थिति बनी रहती है। जिसकी मरम्मत को लेकर अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।

बड़हलगंज के पटना चौराहे से लेकर कुरांव मोड़ तक की हालत तो और भी खस्ताहाल है,जिसकी मरम्मत की मांग को लेकर और चिल्लूपार के स्थानीय निवासी प्रणव द्विवेदी ने जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पंडियन से गुहार लगाई जिलाधिकारी ने आश्वश्त किया है कि बारिश बीतने के पश्चात निर्माण कार्य तेजी से होगा और पटना चौराहे से कुरांव मोड़ तक का निर्माण अतिशीघ्र होगा।

Exit mobile version