गोरखपुर।
आये दिन शहर में चोरी की घटनाओं में इज़ाफ़ा हुआ है,ताजा मामला गोरखनाथ इलाके का हैं, जहाँ से दो घण्टे की भीतर ही तीन महिलाओं के पर्स चोरी हो गए।पहली महिला का नाम मीनाक्षी हैं,जो कि बताती हैं उनके पर्स में 11000 रुपये थे और कुछ जरूरी कागज़ात थे।दूसरी महिला का नाम बिन्दू हैं, जो कि बताती है उनके पर्स में 400 रुपये थे और मोबाइल था।वही तीसरी महिला का नाम लक्ष्मी गुप्ता हैं, जो बताती है कि उनके पर्स में 1500 रुपये और जरूरी कागजात थे।आपको बताते चले तीनो महिलाओं के पर्स शाम 5 से 7 के बीच एक ही जगहों से चोरी हुए हैं।