गोरखपुर।
बाढ में उफान मार रही सरयू नदी में आज गोला कस्बा के पक्का घाट के पास सरयू नदी में स्नान करने गया अधेड़ नदी में डूब गया। काफी खोजबीन के बाद उसका शव निकाला गया। मौके पर पुलिस पहुंच गई है।कस्बा के वार्ड संख्या 9 निवासी 50 वर्षीय परदेसी रविवार की शाम पक्का घाट के पास नदी में स्नान करने गया था कि उसका पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया। जिससे नदी में डूब गया। परदेसी के कोई संतान नहीं थे कुछ समय पूर्व में उसकी पत्नी से भी अलगाव हो चुका था।