Home न्यूज़ उपायुक्त मनरेगा ने ग्रामसभा बेलकुर का किया निरीक्षण तो सामने आई यह...

उपायुक्त मनरेगा ने ग्रामसभा बेलकुर का किया निरीक्षण तो सामने आई यह सच्चाई

गोरखपुर।ब्लॉक के ग्रामसभा बेलकुर के सन् 2017 से 2019 तक कराये गये विकास कार्यो में की गई अनियमितता की शिकायत पर शासन ने उपायुक्त मनरेगा लखनऊ की अध्यक्षता में जांच टीम भेजा।

बेलकुर गांव के ही यशवन्त सिहं व शैलेन्द्र सिहं द्वारा शासन को भेजी गई शिकायती पत्र पर सोमवार को विनोद राम त्रिपाठी उपायुक्त मनरेगा लखनऊ , आर पी चौधरी प्राविधिक परीक्षक ( मु०) टीएसी , ऐश्वर्य अस्थाना व धर्मेन्द्र एपीओ मनरेगा सेल की टीम ग्रामसभा बेलकुर में मनरेगा कार्यो सहित शो पिट , भूमिगत नाला , इण्टरलाकिगं , खड़जां , सोलर लाइट , स्ट्रीट लाईट , शौचालयो , आवासों आदि के पत्रावली निरीक्षण किया गया।

तत्पश्चात बंधे से लेकर पुर्व माध्यमिक विद्यालय तक लगे खड़ंजे, गांव में बिजली के पोलो पर लगे स्ट्रीट लाइट,सोलर लाइट, शिव प्रकाश के घर से पूर्णवासी के घर तक बने इंटरलाकिगं कार्य, शौचालयो व आवासो सहित भूमिगत नाला रामनरेश के घर से पोखरे तक आदि का स्थलीय निरीक्षण किये।

उन्होने टीए अरविन्द चौधरी व ग्रामसेवक पंचम लाल को सीआईबी बोर्ड नही लगाने पर फटकार लगाते हुए कहा कि आगे से जो भी 14 वें वित्त व राज्य वित्त का कार्य करवाये तो पहले सीआईबी बोर्ड लगाकर ही कार्य शुरू करे ताकि ग्रामवासियो को कार्य के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी गगहा सुनील कुमार कौशल , एडीओ पंचायत रामनगीना यादव , ग्रामप्रधान ओम प्रकाश सिहं , पूर्व सचिव कैलाश नाथ चौरसिया , वर्तमान सचिव अरुण सिहं , सौरभ सिंह सहित तमाम ब्लाककर्मी व ग्रामवासी मौजूद थे.

Exit mobile version