उत्तर प्रदेश सरकार में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है

687

आयुष द्विवेदी

Advertisement

योगी सरकार अभी उपचुनाव में हार हुई अभी उबरी नहीं थी तभी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बस्ती की एक रैली में उन्होंने कहा की हम अति दलित और पिछड़ा वर्ग के राजनीती करते है और आबादी के अनुसार उनको हक़ मिलना चाहिए। उनका कहना है की सरकार के पास दिव्यांगों के लिए बजट नहीं है और गंगा के सफाई के लिए अरबो रुपया है ।

ओमप्रकाश राजभर यही नहीं रुके उन्होंने कहा की अगर जरुरत पड़ी तो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल कर गरिबो क हक़ के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी । राजनितिक विषलेशक बताते है इस बगावती तेवर का असर राज्यसभा के लिए हो रहे उपचुनाव पर भी देखने को मिल सकता है। क्योंकि बीजेपी राज्यसभा के प्रदेश में आसानी से 8 सीट तो जीत जाएगी लकिन 9वें सीट में यह पार्टी बवंडर कर सकती है। सुहेलदेव पार्टी क्रॉस वोट भी कर सकती है जिसकी पूरी संभवाना जताई भी जा रही है, और तो और लोकसभा के चुनाव में कम से कम उत्तर प्रदेश में यह पार्टी बीजेपी के लिए वोट कटवा बन सकती है ।