गोरखपुर।
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष हाजी जियाउल इस्लाम ने आज गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में पत्रकारो से रूबरू होते हुए नगर वासियो को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व् मुबारकबाद दिया।जिसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला बोला और कहा कि मुख्यमंत्री गोरखपुर में आकर केवल फीता काट रहे हैं।वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा शुरू कराये गये कार्यो पर फीता काटकर वाह वाही लूटने का कार्य कर रहे है।उन्होने बोला कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि गोरखपुर में ट्रैफिक व्यवस्था, सीवर व्यवस्था, रोड चौड़ीकरण का कार्य कराये।मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर की सभी सड़कें जर्जर हो गई हैं इसे अविलंब दुरुस्त कराये।गोरखपुर की जनता को स्मार्ट सिटी बनाने, मेट्रो देने की सपना ना दिखाएं।जियाउल इस्लाम ने बोला कि 2022 में अखिलेश यादव की सरकार आई तो हमारी सरकार सबसे पहले गोरखपुर में ट्रैफिक, शिवर, रोड चौड़ीकरण कराने का कार्य करेगी।आखिरी में उन्होंने बोला कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जुमलेबाजी छोड़ें और जनता के हित के लिए काम करे।