ओमप्रकाश राजभर ने परिवार के लोगों सड़क बनाई
राजभर के गांव फत्तेपुर में रविवार को है पुत्र की शादी का रिसेप्शन
समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ और अमित शाह के आने की संभावन
वाराणसी: यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का आज अपने गांव में अपने घर के पास के रोड को खुद फावड़ा लेकर परिवार के लोगों के साथ ठीक करते नजर आए. रविवार को गांव में मंत्री जी के बेटे की शादी की रिसेप्शन पार्टी होनी है. इसमें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री शामिल होने या सकते हैं.
ओमप्रकाश राजभर का गांव फत्तेपुर वाराणसी से लगभग 32 किलोमीटर दूर है. आज इस गांव में मंत्री महोदय सिर पर मुरेठा बांधकर और हाथों में फावड़ा लिए परिवार समेत अपने मकान के सामने सड़क बनाने में जुटे हुए थे. राजभर के घर उनके बेटे डॉ अरविंद राजभर की शादी के बाद 24 जून को बहुभोज का कार्यक्रम आयोजित है.