इलाहाबाद के बीजेपी सांसद को समाजवादी पार्टी ने बांदा से दिया टिकट

460

लोकसभा चुनाव आते ही राजनीतिक गलियारों में पाला बदलने की पारी तेज हो गयी है. इलाहाबाद से भाजपा सांसद श्यामाचरण गुप्ता को समाजवादी पार्टी ने आज बांदा से टिकट दिया। इससे पहले 2004 से 2009 के बीच वह बांदा से सासंद रह चुके हैं।

Advertisement

2004 में वह समाजवादी पार्टी की टिकट पर बांदा से चुनाव जीते थे। इसके बाद 2009 में वह फूलपुर सीट से भी सपा की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन यहां उन्हें 15000 से कम वोटों से बसपा प्रत्याशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। श्यामाचरण गुप्ता बुंदेलखंड और विंध्याचल इलाके के एक बड़े कारोबारी भी हैं।